हमारे बारे में
अदबी दुनिया की ये वेबसाइट उर्दू साहित्य को देवनागरी में प्रमोट करने का काम कर रही है, इसके ज़रिये हम उर्दू की कहानियों, उपन्यासों और शायरी को देवनागरी लिपि में अपलोड कर के लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि उर्दू-हिंदी भाषाओं के बीच में लिपि की वजह से जो दूरी है, उसे किसी तरह कम किया जाए और हिंदी के पढ़ने वालों तक उर्दू का साहित्य पहुंचाने के लिए एक रास्ता बनाया जाए। अदबी दुनिया की इस कोशिश के साथ ही ‘ऑडीओबुक्स’ का भी काम है, जहाँ उर्दू-हिंदी की कहानियों, उपन्यासों और शायरी संग्रह को रिकॉर्ड करके अपलोड किया जाता है, इस काम को आप हमारे ‘अदबी दुनिया’ यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहाँ क़रीब पंद्रह सौ फाइल्स अब तक अपलोड की जा चुकी हैं। हम चाहते हैं कि उर्दू का सेक्युलर और प्रगतिशील साहित्य लोगों तक आवाज़ और अलफ़ाज़ के ज़रिये पहुँचता रहे। हमारी इस ‘और’ नामी हिंदी वेबसाइट के साथ साथ उर्दू में ‘और’ की वेबसाइट मौजूद है, जिस पर आप उर्दू साहित्य को उर्दू लिपि में भी पढ़ सकते हैं। अगर आपको हमारा ये काम पसंद आता है और आप हमें इस बारे में कुछ बताना चाहते हैं तो अपने मश्वरे हमें भेज सकते हैं और इस काम को आगे बढ़ाने में हमारी मदद भी कर सकते हैं।